हापुड़/नाले का पानी ओवरफ्लो होने पर दुकानों के आगे जल भराव दुकानदारों में रोष

जनपद की तहसील गढ़ मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मौहम्मदपुर खुडलिया में सर्विस रोड के किनारे बने नाले में गंदगी के चलते पानी के ओवरफ्लो होने पर मार्केट में दुकानदारों के दुकानों के आगे हुआ जल भराव। जिसको लेकर दुकानदारों प्रदर्शन करते हुए नल की तत्काल सफाई करने को लेकर ग्राम पंचायत से मांग करते हुए खासा रोष व्यक्त किया है। वही इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान देवेंद्र चौधरी का कहना है कि कुछ दुकानदारों के द्वारा कूड़े करकट को नाले में डाल दिया जाता है। जिसके चलते नाला चौक हो गया है। नाले की तत्काल प्रभाव से सफाई कराकर पानी को सुचारू कराया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सोनू प्रजापति निवासी भरना, नौशाद राजा डेरी, गुलफाम भाई, आसिफ, सहित अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।


मुहीत चौधरी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़