
जनपद हापुड़/ बगैर नक्शा स्वीकृत ढाबों पर हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण का जमकर चला चाबुक 9 ढाबों पर की गई सीलिंग की कार्यवाही से मचा हड़कंप
जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एन एच-9 पर स्थित बगैर नक्शा स्वीकृति के कुकरमुत्ते की तरह पनप रहे। अवैध ढाबो पर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के द्वारा की गई कार्यवाही से ढाबा संचालकों में मचा हड़कंप।
बता दें कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ के आदेश अनुपालन में जनपद में पनप रहे। बगैर नक्शा स्वीकृत के अवैध प्लाटिंग भवन निर्माण एवं ढाबों पर प्राधिकरण की टीम के द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही से होटल ढाबा संचालकों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। जिसके चलते हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम के द्वारा प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत निर्मित ढाबों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई। जिसमें गढ़मुक्तेश्वर सरूरपुर में एन एच-9 पर स्थित 600 वर्ग मीटर में बरकत ढाबा, ग्राम बांगर में 400 वर्ग मीटर में शिवगंगा ढाबा, 1000 वर्ग मीटर में चोटी वाला ढाबा, 2000 वर्ग मीटर में न्यू शिवा टूरिस्ट ढाबा अल्लाह बख्शपुर, 4000 वर्ग मीटर में यात्री प्लाजा (कन्हाश्याम), 3000 वर्ग मीटर में क्लासिक ढाबा, 4000 वर्ग मीटर में गंगा यात्री प्लाजा, 3800 वर्ग मीटर में बिस्मिल्लाह ढाबे सहित जो ढाबों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है। वहीं इस कार्यवाही को लेकर सचिव प्रदीप सिंह का कहना है कि जनपद में बगैर नक्शा स्वीकृत के कोई भी निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बगैर नक्शा स्वीकृत कराएं कोई भी प्लाटिंग घरेलू भवन कमर्शियल निर्माण अवैध माना जाएगा। और उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर कार्यवाही करने वाली प्राधिकरण की टीम में प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, नीरज शर्मा, अवर अभियंता देश पाल सिंह राकेश सिंह तोमर महेश चंद उप्रेती सहित प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
