
जनपद हापुड़/दबंगों ने घर में घुसकर पीड़ित महिला और उसके बेटे के साथ लाठी डंडों से जमकर की मारपीट चार लोगों के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज
सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव वैट मे दबंग चौधरी परिवार के द्वारा पीड़ित महिला के घर में घुसकर बेटे उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसमें पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।
बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैट निवासी पीड़ित महिला समीम पत्नी नवाब अंसारी ने थाने में तहरीर देकर अपनी तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके ही पड़ोस के रहने वाले दबंग चौधरी परिवार के आसिम, शोयब,जुनैद, मोमीन पुत्र खिलाफत रंजिश मानते हैं। जिसके चलते एक दिन पूर्व गाली गलौज करते हुए हाथों में लाठी डंडे एवं धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए।और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। बेटे के साथ मारपीट करते देखा जैसे ही पीड़िता ने बढ़ाने की कोशिश की तो दबंग में पीड़िता के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। जिसमें पीड़िता को भी चोटे आई है।और उसके बेटे की बाजू को दो जगह से तोड़ दिया है। जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर धारा 323/325/504/ 506/352/के तहत चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। और आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
