
जनपद हापुड़/सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सैना में दो पक्षों में महिलाओं के विवाद में कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग की सूचना से गांव में दहशत का माहौल
सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सैना में दो पक्षों मे महिलाओं के विवाद को लेकर हुई फायरिंग के चलते गांव में दहशत का माहौल बना हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सैना में दो पक्ष की महिलाओं के बीच आपस में कहा सुनी हो गई थी। जिसको लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग की सूना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही इस प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि दो पक्षों की महिलाओं में आपस में कहा सुनी हो गई थी। जिसको लेकर शरारती तत्वों के द्वारा फायरिंग होने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें से दो लोगों को शांति भंग करने के मामले में सीआरपीसी की धारा 151 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मामले की जांच जारी है। जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा