
ठाकुरों के आतंक से जाटव समाज के लोगो का पलायन।
- ठाकुरों के आतंक से यह घर बिकाऊ है।
हाथरस के सासनी में दलितों ने घर के बाहर लगाए गए ये पोस्टर, प्रधानमंत्री के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दिए भाषण की तस्दीक करता है जब वे कहते हैं कि “हमें अपनी चेतना का विस्तार देव से राम तक, और राम से राष्ट्र तक करना है।” आगे वे कहते हैं कि “राम मंदिर से देश का विमर्श बदलेगा, जिसके केंद्र में रामराज्य के बुनियादी मूल्य होंगे।”
तो यह पोस्टर देखकर डरिए मत। RSS और PM जिस चेतना का विस्तार राष्ट्र तक करना चाह रहे हैं, ये उसी चेतना के परीणाम है। ऐसी चेतना जिसकी बुनियाद में भेदभाव और जातिगत