जनपद हापुड़/महिला ने ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकलने का लगाया आरोप
गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत सिंभावली ब्लॉक के गांव दत्तियाना की रहने वाली महिला ने अपने ससुरालयों पर मारपीट कर घर से निकलने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दतियाना निवासी पीड़िता आरोही ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही मांग करते हुए बताया कि चार साल पूर्व उसकी शादी दतियाना हुई थी।शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक चलता रहा।लेकिन वर्तमान में पति और ससुराल वाले आए दिन मारपीट और घर से निकाल देते हैं। जिससेत्रस्त आकर थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है। वही थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा उसके विरुद्ध शख्स से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा