जनपद हापुड़/जिले में पैरामिलिट्री/पीएसी सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 688 स्थान पर पूजा अर्चना विधि विधान के साथ होगा होलिका दहन
जनपद में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता में होलिका दहन का त्यौहार पड़ने के चलते जिला प्रशासन ने होली का दहन को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। क्योंकि जनपद में 26 अप्रैल को तीन लोक सभाओं में मतदान होना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्कता बरत रहा हैं।आपको बता दें कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रशासन के द्वारा जिले में होलिका दहन विवादित स्थलों पर इस बार होलिका दहन करने को लेकर सख्त इंतजाम किए हुए हैं। जिसके चलते जनपद में 688 स्थान पर पैरामिलिट्री फोर्स पीएसी के जवानों एवं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में पूजा अर्चना विधि विधान के साथ होलिका दहन पर्व संपन्न कराया जाएगा। और साथ ही होलिका दहन पर हुड़दंग मचाने वालों पर भी जिला प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जाएगी। हुडदंगियों से निपटने के लिए प्रशासन ने पुलिस गस्त भी बढ़ा दी है। और हुडदंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर लगी हुई है। शराब पीकर यदि मचाया हुडदंग तो समझो जाओगे जेल।रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
