जनपद हापुड़/मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में बैसाखी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी. गढ़मुक्तेश्वर/तीर्थ नगरी गणों की मुक्ति के धाम गढ़मुक्तेश्वर की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में बैसाखी अमावस्या पर दूर दराज के प्रान्त से आए श्रद्धालुओं का मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाने को लेकर उमड़ा जन सैलाब।बता दें कि बृजघाट की तीर्थ नगरी में कल कल स्वर में बहती मोक्षदायनी पतित पावनी गंगा मैया में बैसाखी अमावस्या पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं के द्वारा आस्था की डुबकी लगाने को लेकर उमड़ा जन सैलाब। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बैसाखी अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर निराश्रितों को भोजन कराकर उठाया धर्म लाभ। पुरोहितों का मानना है कि बैसाखी अमावस्या पर मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में स्नान करने के उपरांत पूजा अर्चना कर भूखों को खाना खिलाना और पुरोहितों को दान करना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है जिससे पितृ खुश होकर आशीर्वाद बनाए रखते हैं। रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा