जनपद हापुड़/भाकियू टिकैत ने क्षेत्र में संचालित मिट्टी डंपरों के द्वारा सड़कें एवं रजवाहे की पुलिया तोड़ने संबंधी समस्याओं को लेकर भरी हुंकार
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने क्षेत्र में चल रहे। मिट्टी के डंपरों के द्वारा सड़कों को गड्ढा युक्त बनाने के साथ रजवाहे की पुलिया को क्षतिग्रस्त करने और धूल उड़ाते हुए आम के बागो की फसल को नष्ट करने को लेकर मिट्टी के डंपर संचालक ठेकेदारों के विरुद्ध भरी हुंकार।
क्षेत्र में चल रहे मिट्टी के डंपरों को लेकर क्या कहना है
भारतीय किसान यूनियन टिकैत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
क्षेत्र में ठेकेदारों के द्वारा संचालित किया जा रहे मिट्टी के डंपरों में रजवाहे की पटरी एवं पुलिया को क्षतिग्रस्त करने के साथ क्षेत्र के तमाम लिंक मार्गो को गड्ढा युक्त बना दिया है। और आम के बागो पर धूल जमने के अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसमें किसानों की फसले बर्बाद होने के साथ भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मिट्टी ठेकेदारों से कई बार वार्ता कर कहा गया है कि इस पर पानी छिड़किए ताकि किसानों की फसलों को धूल से नुकसान ना पहुंचे। लेकिन ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं है। जिसके चलते किसानों के शहर का बांध टूट चुका है। जिसके लिए किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य हो चुका है। इस तरह से मिट्टी ठेकेदारों के द्वारा डंपरों को किसी भी हाल में संचालित नहीं करने दिया जाएगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा