गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली क्षेत्र में शराब तस्करों के हौसले बुलंद होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन निकलते ही मध्य गंगनहर की पटरी पर शराबियों का लग जाता है तांता। जबकि पुलिस के द्वारा पूर्व में भी नहर पटरी से पड़कर कई शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। इसी क्रम में
पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से 21 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। लेकिन पुलिस कार्रवाई के बावजूद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को पुलिस चैकिंग कर रही थी।तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा किया,वह पुलिस को देखकर भागने लगा।जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी ली। जिसके पास से 21 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस पुछताछ में आरोपित ने अपना नाम मांगू वाल्मीकि निवासी माधापुर थाना सिंभावली बताया।पुलिस ने आबकारी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।पुलिस की कार्रवाई के बावजूद शराब तस्कर दिन निकलते ही
कई स्थानों पर सक्रिय हो जाते हैं।बक्सर नहर पटरी शराब तस्करी का प्रमुख अड्डा बना हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर रही है। और शराब तस्करों को थाने से ही जमानत देना भी पुलिस के लिए काफी मुफीद साबित हो रहा है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा