जनपद हापुड़/राजा हरि सिंह के हरी नगर (हापुड़) के वीर बलिदानियों पर लिखी गई।स्मारिका शहीद शौर्य गाथा को पूर्व सैनिक बन्धुओ ने अनिल ढींगरा को गोरखपुर कमिश्नर बनने पर भेंट कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना
हापुड़ राजा हरि सिंह के हरी नगर उर्फ (हापुड़) प्रतिनिधि मंडल ने द्वारा पूर्व वायु सेना अधिकारी चौधरी मनबीर सिंह-उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु के नेतृत्व में अनील ढींगरा आईएएस को गोरखपुर कमिश्नर बनने पर उनके आवास पहुंचकर हापुड़ के वीर बलिदानियों की स्मृति में लिखित स्मारिका शहीद शौर्यगाथा प्रथम संकलन 2023 की प्रति भेंटकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गौरतलब रहे कि अनील ढींगरा वर्ष 2016 से वर्ष 2017 तक राजा हरि सिंह के हरी नगर उर्फ (हापुड़) जनपद के जिलाधिकारी रहने के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास हापुड़ के प्रथम अध्यक्ष रहने के चलते अनिल ढींगरा द्बारा स्मारिका के लेखक/ मुख्य सम्पादक वारंट आफिसर चौधरी मनबीर सिंह एवं स्मारिका परिवार के समस्त सदस्यों के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह के प्रयास की सराहना करते हुए बधाई दी।
कमिश्नर अनील ढींगरा द्बारा अपने व्यस्त कार्यक्रम के उपरांत भी पूर्व सैनिकों को समय व सम्मान देने के लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर वेटरन के पी सिंह प्रदेश अध्यक्ष एईडीसी व हवलदार शाहिद अली जिलाध्यक्ष एईडीसी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा