जनपद हापुड़/डी एम एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को दिए दिशा निर्देश
जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा एसपी अभिषेक वर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 कि आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर नवीन मंडी स्थल पहुंच कर मतगणना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को दिए दिशा निर्देश।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिसको लेकर गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी मे बनाए गए स्ट्रांग रूम का जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण के दौरान ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टिगत दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि गेट नंबर 1,2,3 से किसी की भी एंट्री नहीं होगी। मोबाइल का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना एजेंटों एवं प्रत्याशीयों को विशेष गेट से एंट्री कराई जाने के साथ संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एडीएम संदीप कुमार, एडीएम ज्योत्सना बंधु एसपी राजकुमार अग्रवाल एसडीएम शुभम श्रीवास्तव मौजूद रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा