जनपद हापुड़/ किशोरी के द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले युवक ने किशोरी के साथ की मारपीट
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी युवक ने अपनी बेटी के साथ रिश्तेदारी में आए मनचले युवक पर बेटी से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर उसकी बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार।
बता दे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गांव में ही अपने रिश्तेदारी में आए बुलंदशहर निवासी युवक पर अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का बेटी द्वारा विरोध करने पर बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने तहरीर में उल्लेख किया है कि गांव में ही अपने रिश्तेदारी में आए बुलंदशहर निवासी युवक ने उसकी बेटी के साथ पहले बात करने का दावा बनाया तो बेटी ने उसकी बात को नजर अंदाज कर दिया उसके उपरांत घर से बाहर जाते समय मनचले युवक ने रास्ते में रोक कर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। बेटी के द्वारा विरोध करने पर मनचले युवक ने उसकी बेटी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वही इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा