जनपद हापुड़/सिंभावली पुलिस ने बलात्कार के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को क्या गिरफ्तार
एसपी अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देश पर सीओ आशुतोष शिवम के पर्यवेक्षण में आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों की धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे। अभियान के तहत मु॰अ॰स॰153/24/धारा 376/354 क 323/504/506 भा॰द॰वि॰मैं वांछित चल रहे। अभियुक्त ओमकार उर्फ कृष्ण पुत्र हरिश्चंद्र निवासी नयागांव चौकी नर्सल घाट बुलंदशहर को गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए भेजा जेल।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा