गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़ मुक्तेश्वर के शाहपुर रोड पर स्थित देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 27 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलने वाले 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ। वहीं
21 जून 2024 को देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विश्व योगा दिवस पर बहुत बड़े पैमाने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि
देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल एवं डी.एम. स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर गढ़मुक्तेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में आज 27 मई-07 जून तक चलने वाले 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के आयोजन का सम्मापन हुआ। जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिविर में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को एक उत्तम परिवेश के साथ नवीन अनुभव उपलब्ध होंगे। जिससे उनके संस्कार एवं मूल्य दोनों स्थायी होंगें। इस शिविर में मेडिटेशन, योगा मुख्य आकषर्ण रहे। इस बार समर कैम्प में योग, एथलेटिक्स, जूडो, फुटबॉल बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी तथा क्रिकेट के साथ क्राफ्टिंग एवं डांसिंग का आयोजन किया गया।वही 21 जून को विश्व योगा दिवस पर एक विशेष प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा।
जिसमें बीजेपी अमरोहा से दूसरी बार निर्वाचित हुए संसद कुंवर सिंह तवर, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तिवतीया,समेत दर्जनों क्षेत्र की वीवीआईपी नामी हस्तियां मौजूद रहेगी।जो सुबह 7:00 आरम्भ होगा विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती मंजु चौधरी ने समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा इस बार समर कैंप में खेल एवं कौशल विकास के साथ-साथ नवीन गुरु सीखाने- समझाने का भी प्रयास किया गया है। जिससे बच्चे भविष्य की चुनौतियों के प्रति स्वावलंबन के साथ बेहतर दृष्टिकोण से आगे बढ़े। विद्यालय कैंप प्रबंधक राजेंद्र चौधरी जी ने कहा कि समर कैंप सभी बच्चों को मनोरंजन,शिक्षा, संस्कार और सीखने का एक नया अनुभव प्रदान करता है।
जिससे वे समूह में रहकर सकारात्मक गतिविधियों में भाग लिया संस्कारमय बातें सीख सके और अपनी सोच को विकसित कर सके।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह,नवीन चौधरी,अशोक चौधरी, रवीन्द्र चौधरी, तनीषा भड़ाना,ब्रज सिंह,प्रांजल शर्मा,डॉ.दीपक शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा