गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्याना रोड रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास
40 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम।
आपको बता दें कि
40 वर्षीय व्यक्ति भोपाल सिंह पुत्र वीर सिंह बुलंदशहर के स्याना मौहल्ला हनीफ गढी का निवासी है।वह कहीं बाहर काम करता है ट्रेन से गढ़मुक्तेश्वर आया था। जैसे ही वह स्याना रेलवे फाटक के पास पहुंचा। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक व्यक्ति के बैग में मिले पहचान पत्र से पहचान कर व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मचा कोहराम व्यक्ति के छोटे-छोटे मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
