UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी ही 13 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान सोनम के रूप में हुई है जो कक्षा सात की छात्रा थी और बिछौला गांव की रहने वाली थी.
पुलिस के मुताबिक, बच्ची का शव स्कूल यूनिफॉर्म में झाड़ियों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मिली, जब अनूपशहर थाना क्षेत्र में एक पुल के नीचे झाड़ियों में एक स्कूली छात्रा का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. जब जांच आगे बढ़ी तो पूरे मामले ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया.
पूरा मामला और पुलिस जांच
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनम गुरुवार को स्कूल गई थी और छुट्टी के बाद उसके पिता अजय शर्मा उसे लेने स्कूल पहुंचा. लेकिन वह उसे घर नहीं ले गया, बल्कि सीधे अपने खेत ले गया. पूछताछ के दौरान अजय ने स्वीकार किया कि उसने बेटी का गला दुपट्टे से घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को पास की नहर में फेंक दिया. अजय शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी घर से पैसे चुराया करती थी जिससे अक्सर उसके और उसकी पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे. इन पारिवारिक विवादों के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस के अनुसार हत्या के बाद अजय ने स्कूल में सूचना दी कि उसकी बेटी कुछ दिन रिश्तेदारों के घर रहने गई है और अगले तीन-चार दिनों तक स्कूल नहीं आएगी.
स्कूल बैग खेत से हुआ बरामद
अजय शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से सोनम का स्कूल बैग बरामद कर लिया है. आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और मामले की गहराई से जांच जारी है. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की मानसिक स्थिति और संभावित अन्य कारणों की भी पड़ताल कर रही है.




