रेपिस्ट बेटे को छुड़ाने के लिए मां की शर्मनाकसाजिश: जेल में बंद है बेटा, समझौते को मांने लगाए छेड़खानी के झूठे आरोप
तस्वीर छेड़खानी के झूठे आरोप लगाने वाली महिला की है।
मुरादाबाद में नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप केमामले में जेल में बंद एक युवक की मां ने पीड़िता कीफैमिली को फंसाने की साजिश रच डाली। महिला नेपीड़िता के भाई पर छेड़खानी और अश्लील आचरण केआरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। ताकि पीड़िताकी फैमिली को डरा धमकाकर अपने बेटे को जेल सेबाहर ला सके। लेकिन पुलिस जांच में पूरा मामला.खुल गया है। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को कानूनीकार्रवाई की चेतावनी दी है।मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का है। यहांखुशहालपुर चौकी क्षेत्र में एक गांव में रहने वाला युवकपड़ोस में रहने वाली नबालिग लड़की को भगा ले गया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा है। युवक केखिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज है।मझोला पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी युवकको जेल भेज दिया। जब युवक के बाहर आने का कोईरास्ता नहीं दिखा तो उसकी मां ने खतरनाक साजिशरची । जिस नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप के|
आरोप में महिला का बेटा जेल में बंद है, महिला ने उसीरेप पीड़िता के भाई के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लीलआचरण करने की तहरीर मझोला पुलिस को दी।महिला ने कहानी गढ़ी कि, पीड़िता का भाई रात में.निर्वस्त्र होकर उसके घर में घुस आया और उसके साथजबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की। पुलिस ने जबजांच की तो मामला फर्जी निकला। पुलिस जांच मेंपता चला कि महिला अपने बेटे की जमानत के लिएरेप पीड़िता की फैमिली पर दबाव बनाना चाहती थी।इसीलिए उसने एक क्रॉस केस की स्क्रिप्ट तैयार की थी।लेकिन पुलिस की जांच में पूरा मामला खुलकर सामनेआ गया है।SSP सतपाल अंतिल का कहना है कि महिला ने जिसयुवक पर छेड़खानी के आरोप लगाते हुए शिकायती पत्रदिया था, उस लड़के की नाबालिग बहन के अपहरण.के मामले में कुछ दिन पहले महिला के बेटे को अरेस्टकरके जेल भेजा गया है। इसी मामले में क्रॉस केसकरके प्रेशर बनाने की नीयत से महिला ने झूठी शिकायतकी थी। झूठे प्रार्थना पत्र देकर पुलिस का समय बर्बाद.करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।




