Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeक्राइममुरादाबाद रामगंगा में बच्चा डूबा : 21 घंटे बाद.मिला शव, दो बच्चों...

मुरादाबाद रामगंगा में बच्चा डूबा : 21 घंटे बाद.मिला शव, दो बच्चों को बचाया गया

मुरादाबाद में रामगंगा नदी में डूबे 10 वर्षीय बच्चे रेहान.का शव 21 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवारदोपहर बरामद कर लिया गया। रविवार को मछलीपकड़ने गए तीन बच्चों में से दो को स्थानीय लोगों नेबचा लिया था, जबकि रेहान तेज बहाव में बह गया था।यह घटना मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास.हुई।घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है। मुगलपुराक्षेत्र के बरवालान मोहल्ले के तीन बच्चे रामगंगा नदी.किनारे मछली पकड़ने गए थे। खेलते-खेलते वे नदी केगहरे हिस्से में चले गए, जहां अचानक तेज बहाव आनेसे तीनों डूबने लगे।आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बादस्थानीय गोताखोरों ने तुरंत दो बच्चों को सुरक्षित बाहर.निकाल लिया। हालांकि, तीसरा बच्चा रेहान पानी की.तेज धारा में बह गया।

रविवार रात अंधेरा और नदी का तेज बहाव रेहान कीतलाश में बाधा बना रहा। स्थानीय गोताखोरों ने रातभरखोजबीन जारी रखी। सोमवार सुबह एनडीआरएफ कीटीम भी राहत कार्य में जुट गई। लगभग 21 घंटे कीकड़ी मशक्कत के बाद सोमवार दोपहर करीब 2 बजेगोताखोरों ने कटघर क्षेत्र में रामगंगा रेलवे पुल के नीचे सेरेहान का शव बरामद किया।मृतक बच्चे की पहचान बरवालान निवासी इरफान के10 वर्षीय पुत्र रेहान के रूप में हुई है, जो छठी कक्षाका छात्र था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना.की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने तुरंत.कार्रवाई नहीं की। उनके अनुसार, पुलिस ने सुबह.खोजबीन का आश्वासन दिया, जबकि स्थानीय गोताखोर.रातभर बच्चे को ढूंढते रहे। इस दुखद घटना से पूरे.इलाके में शोक का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now