Sunday, December 29, 2024
11.1 C
Delhi
Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeप्रदेशUttar pradesh sarkarजनपद हापुड़/बहादुरगढ़ कस्बे में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए खूनी संघर्ष में...

जनपद हापुड़/बहादुरगढ़ कस्बे में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल किया तैनात

जनपद हापुड़/बहादुरगढ़ कस्बे में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल किया तैनात
गढ़मुक्तेश्वर/बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा बहादुरगढ़ क्षेत्र में बीती रात्रि कोल्ड ड्रिंक पीने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।सीओ आशुतोष शिवम ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले को शांत कराया। और दोनों पक्षों के घायल तीनों लोगों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराने के उपरांत समीर, नाजिम,रईस का लड़का, लक्ष्मण,मुकेश मूले,मोंटी सहित अज्ञात शरारती तत्व लोगों के विरुद्ध धारा 7सीएल एक्ट 147 148 149 323 326 504 506 भा॰व॰वि॰के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कस्बे में शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दो समुदाय के बीच हुए इस बवाल को लेकर क्या कहिन पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम का कहना है कि दो सामुदायिक के लोगों के बीच कोल्डड्रिंक पीने के चलते प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर हुई कहासुनी में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए थे। जिनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।और क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जोकि शरारती तत्वों पर ड्रोन कैमरे की तरह पैनी नजर रखे हुए हैं। किसी भी शरारती तत्व को क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दी जाएगी शांति सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular