Monday, April 7, 2025
31.8 C
Delhi
Monday, April 7, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरईरान का इजराइल पर बड़ा हमला, IDF का दावा- दागी गईं 102...

ईरान का इजराइल पर बड़ा हमला, IDF का दावा- दागी गईं 102 बैलेस्टिक मिसाइलें

ईरान ने इजराइल पर बड़ा हमला कर दिया है. इजराइली फोर्स ने दावा किया है कि ईरान की तरफ से 102 बैलेस्टिक मिसाइल दाग दी गई है. नागरिकों से शेल्टर में रहने के लिए कहा गया है. IDF की चेतावनी के बाद पूरे इजराइल में सायरन बज रहे हैं.

ईरान ने इजरायल पर दागे 200 से ज्यादा मिसाइल, बंकर में गए नेतन्याहू, अमेरिका भी एक्शन में

खास तौर से मध्य और दक्षिणी इजराइल में लोगों से कहा गया है कि वह बंकर में जाएं. इजराइल के आयरन डोम ने ईरानी मिसाइलों से मुकाबला शुरू कर दिया है.

हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद से ही माना जा रहा था कि इजराइल पर बड़ा हमला हो सकता है. ईरान की ओर से बैलेस्टिक मिसाइल दागे जाने से पहले ही इजराइली फोर्स ने हमले की आशंका जताई थी. आईडीएफ की ओर से किए गए ट्वीट में भी ये कहा गया था कि हिजबुल्लाह इजराइल के निर्दोष नागरिकों को मारने की प्लानिंग कर रहा है.

ईरान की मिसाइलों से टकरा रहा आयरन डोम

इजराइल ने ईरान से मिसाइल लांच होते ही अपने सुरक्षा कवच आयरन डोम को एक्टिव कर दिया है. फिलहाल इजराइल का पूरा जोर ईरान की मिसाइलों को रोकने पर है. टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयरन डोम ने ईरान की मिसाइलों को गिराना शुरू कर दिया है .इजराइली आर्मी के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि है कि हमारा आयरन डोम एक्टिव है. हम हर तरह की धमकी और हमले का मुकाबला करने में सक्षम हैं.

जाफा में स्टेशन पर आतंकी हमला, फिर मिसाइल अटैक

इजराइल पर हमलों की शुरुआत मंगलवार को जाफा स्टेशन से हुई, जहां पर दो आतंकियों ने नागरिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हुई थी. इजराइल इस हमले से निपट ही रहा था, इसी बीच ही ईरान से बैलेस्टिक मिसाइल दागे जाने की खबर ने इजराइल के नागरिकों में दहशत पैदा कर दी है.

अगले आदेश तक बंकर में रहें इजराइली नागरिक

ईरान से बैलेस्टिक मिसाइस के हमलों के बीच आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा है कि नागरिकों को अगले आदेश तक संरक्षित क्षेत्रों में रहना होगा. सेना के बयान में कहा गया है कि तेल अवीव, मृत सागर के पास, दक्षिण में और शेरोन क्षेत्र में कई जगहों पर छर्रे या रॉकेट के हमले की खबरें मिली हैं. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि सभी इजरायलियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular