
जनपद हापुड़/गन्ना क्रेशर पट्टे में आकर किशोर की दर्दनाक मौत पिता का खाना लेकर गन्ना क्रेशर पर गया था किशोर
सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वालेगांव रतुपुरा में बीती रात कोल्हू के पट्टे में फंसने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।किशोर की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव रतुपुरा के रहने वाले खालिद के द्वारा गांव के बाहर अपने अन्य स्वजनों के साथ एक कोल्हू संचालित किया हुआ है। जिसके चलते12 वर्षीय बेटा छोटे पिता का खाना लेकर कोल्हू पर गया था।उसी दौरान अचानक छोटू कोल्हू के पट्टे पर गिर पड़ा और पूली के चक्करों में फंस गया।जिसकी दर्दनाक मौत का मंजर देखकर सभी की रुह कांप गई। घटनास्थल पर तैनात कर्मचारी के द्वारा आनंन-फानन में इंजन को बंद किया गया।तब तक 12 वर्षीय छोटू की मौत हो चुकी थी। गन्ना क्रेशर के पट्टे में आकर हुई मौत की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। और जिसने भी घटना के विषय में सुना,वही कोल्हू की ओर दौड़ पड़ा। मृतक छोटू खालिद के दो बेटे और दो बेटियों में तीसरे नंबर की संतान था। किशोर की दर्दनाक मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। और स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
