
जनपद हापुड़/सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तिरंगा रैली निकालकर देश प्रेम एकता का दिया संदेश

जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कस्बा गंगाधरपुर उर्फ बक्सर में स्थित शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणीय संस्था सरस्वती शिशु सदन के स्कूली छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के उपलक्ष में तिरंगा रैली निकालकर सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत करते हुए देश प्रेम एकता का दिया संदेश।बता दें कि सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कस्बा गंगाधरपुर उर्फ बक्सर में ढाना रोड पर स्थित शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणीय संस्था सरस्वती शिशु सदन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के उपलक्ष में तिरंगा रैली आयोजित कर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं झांकियां निकाल कर देश प्रेम भक्ति का दिया संदेश। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक लोकमणी शर्मा, प्रधानाचार्य सरोज शर्मा शिक्षिका मीनाक्षी, शालिनी शर्मा, सुमैया, शिक्षक हिमांशु, राहुल गुप्ता,मनीष शर्मा, सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

