Sunday, August 3, 2025
30.3 C
Delhi
Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeBlogफंदे पर लटकी मिली आजाद समाज पार्टी नेता की पत्नी: मुरादाबाद में...

फंदे पर लटकी मिली आजाद समाज पार्टी नेता की पत्नी: मुरादाबाद में पति बोला-मैंगेट पीटता रहा, उसने अंदर से दरवाजा लॉक करके फंदा लगा लिया

मुरादाबाद में एक अधिवक्ता की पत्नी ने फंदा लगाकरआत्महत्या कर ली। महिला का पति एड़वोकेट है औरआजाद समाज पार्टी का प्रदेश सचिव भी है। एडवोकेटने पुलिस को दिए प्राथमिक बयान में कहा-हम दोनोंबाहर से लौटे थे। मैं गेट लॉक करने लगा इतने में पत्नीऊपर गई और अंदर से गेट बंद कर लिया। मैंने काफी देरगेट पीटा लेकिन उसने कोई रिस्पांस नहीं दिया। काफीदेर में मैंने पूरी ताकत लगाकर गेट तोड़ा तो मुझे वो फंदेपर लटकी नजर आई।घटना जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में मंडी समितिके ठीक सामने स्थित मोहल्ले की है। कोतवाली क्षेत्रके राजुपुर मिलक निवासी विजयपाल की पुत्री पूनमयादव का विवाह ईसापुर बोर्ड निवासी राजकुमार यादवएडवोकेट के साथ हुआ था। विवाहिता ने गुरुवार की देररात ने मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटककर जान दे दी।

एएसपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि विवाहिता कीसंदिश्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। पुलिस के आने सेपहले ही अधिवक्ता राजकुमार यादव ने दरवाजा तोड़करबॉडी को नीचे उतार लिया था। पुलिस पंचनामा भरकरशव पोस्टमार्टम को भेज रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।कि विवाहिता की मौत किस प्रकार हुई है। एडवोकेटराजकुमार यादव नरगीना सांसद चंट्ररशेखर की आजाद समाज पाटी के प्रदेश सचिव और मुरादाबाद मंडल के।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular