Saturday, April 19, 2025
38.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद-रुड़की के यात्रियों के लिए अच्छीःखबर: अब हिमगिरि एक्सप्रेस रुड़की में भीरुकेगी;...

मुरादाबाद-रुड़की के यात्रियों के लिए अच्छीःखबर: अब हिमगिरि एक्सप्रेस रुड़की में भीरुकेगी; वैष्णोदेवी यात्रा होगी आसान

मुरादाबाद और रुड़की के रेल यात्रियों के लिए अच्छीखबर है। अब हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन रुड़की स्टेशन पररुकेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हिमगिरीएक्सप्रेस के नए ठहराव से रुड़की और मुरादाबाद केयात्रियों को वैष्णोदेवी यात्रा के लिए आसानी होगी।इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी यात्राआसान हो जाएगी।रेल मुख्यालय के आदेश के बाद रेलवे स्तर पर व्यापकतैयारी की गई। सोमवार को जम्मू से चली हिमगिरीएक्सप्रेस का पहली बार रुड़की में ठहराव हुआ। इसमौके पर क्षेत्रीय सांसद त्रिवंद्र सिंह रावत, राज्यसभासदस्य कल्पना सैनी, डीआरएम राज कुमार सिंह औरअन्य गणमान्य लोगों ने ट्रन को हरी झंडी दिखाकररवाना किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद त्रिवेंद्र सिंहरावत, राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी, डीआरएम राजकुमार सिंह, रुड़की की महापौर अनीता आग्रवाल, प्रदीपबत्रा, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता शामिल रहे।सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रुड़की मेंहिमगिरी एवक्सप्रेस का दो मिनट का ठहराव रखा गयाहै। जम्मू से आने पर ट्रेन सुबह 7:38-7:40 बजे औरहावड़ा से आने पर ट्रेन तड़के 3:10-3:12 बजे रुड़की मेंरुकेगी। उन्होंने बताया कि इससे रुड़की और मुरादाबादके यात्रियों को वैष्णोदेवी यात्रा के लिए आसानी होगीऔर उनकी यात्रा आसान हो जाएगी।हिमगिरी एक्सप्रेस के रुड़की में ठहराव की जानकारीनीचे दी गई है।ट्रेन नंबर: 12332 (जम्मृू से हावड़ा) और 12331(हावड़ा से जम्मूतवी)ठहराव वका समय:जम्मू से आने पर: सुबह 7:38-7:40 बजेहावड़ा से आने पर: तड़के 3:10-3:12 बजे.ठहराव की अवधि: 2 मिनट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular