
दुष्कर्म केस के फरार आरोपी पकड़कर भेजा जेल
भोजपुरःनगर पंचायत के मोहल्ला निवासी पिता ने बेटी को बहलाःफुसलाकर भगा ले जाने एवं दुष्कर्म का मुकदमा पूर्व में दर्जकराया था, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। मंगलवार कोमुखबिर की सुचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए तगड़ाउर्फ शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया,कोर्ट में पेश करने केबाद उसे जेल भेज दिया गया।