पर वनी पुलिया की दीवार में पड़ी दरार, हादसे की आशंकामुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर पीपलसाना रेलवे क्रॉसिंग केपास नहर की पुलिया बनी हुई है। पिछले वर्ष पुलिया के नीचेकी दीवारों में दरारें पड़ गई थी, अब और भी ज्यादा दरारे पड़नेसे ग्रामीणों ने हादसे की आशंका जताई है। रोड पर बने पुलके नीचे बनी दीवार नीचे को होने लगी है, जिससे कभी भीबड़ा हादसा हो सकता है। मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर बड़ीसंख्या में भारी वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है। क्षेत्रके धर्मेंद्र कुमार, यासीन, नवाब, अली, वसीम, अहमद, राहुल,पंकज, दिनेश आदि ने शीघ्र मरम्मत करने के लिए संबंधितविभाग से मांग की है।