ठाकुरद्वारा में महिलाओं को बांटी सिलाई मशीनठाकुरद्वारा। त्रिवेणी समूह की यूनिट रानीनांगल में एसडीएमप्रीती सिंह एवं सीओ रूद्र कुमार सिंह के द्वारा महिला सिलाईमशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मिल केउपाध्यक्ष वी. वेंकटारथनम्, महाप्रबन्धक (आसवानी) आशीषटंडन, महाप्रबन्धक (गन्ना) टीएस यादव एवं उपमहाप्रबन्धकमानव संसाधन एवं प्रशासन पुष्पेन्द्र सिंह एवं समस्तमिल कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर किसानों सेउन्नतिशील प्रजातियों जैसे को0-0118, को0-15023,को०लख0-14201, को0-98014 आदि की गन्ना बुवाईअधिक से अधिक क्षेत्रफल में करने की अपील भी की गई।