
मुरादाबाद में खेल-खेल में बच्चों के बीच हुए विवादमें दो महिलाएं जख्मी हो गईं। बच्चों का विवाद बड़ोंके बीच पहुंचा और एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकरमारपीट शुरू कर दी। हमले में महिला और उसकी बहूगंभीर रूप से घायल हुई है। दोनों को जिला अस्पतालमें इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। पीड़ित पक्ष नेथाने में घटना की बाबत तहरीर देकर कार्रवाई की गुहारलगाई है।घटना कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नंगला की है। खेलके दौरान बच्चों में आपस में विवाद हो गया था। विवादइतना बढ़ गया कि बड़े भी उसमें कूद पड़े। एक पक्ष के15-20 लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीटशुरू कर दी। इस घटना में नातिया पत्नी रामअवतारऔर उसकी बहू मीनाक्षी घायल हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलोंको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पंडित नंगलानिवासी जय सिंह ने बताया कि वो अपने चाचा अर्जुन केसाथ घटना के समय खेत पर चारा काटने गया हुआ था।खेत से घर लौटा तो देखा कि, उसके चचेरे भाई का पूरापरिवार उसके घर में घुसा हुआ था। घर में महिलाओं सेमारपीट की जा रही थी। जय सिंह ने बताया कि उसनेबीच बचाव करने की कोशिश की तो लक्ष्मण, मनोजःबीच बचाव करने की कोशिश की तो लक्ष्मण, मनोज,बंटी, राजा अन्य ने उसके साथ भी मारपीट की