
मुरादाबाद। पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश एक बार फिर हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और छतों से पत्थरबाजी हुई। घटना इतनी गंभीर थी कि कुछ देर के लिए पूरा इलाका रणभूमि जैसा नजर आया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को बल प्रयोग कर खदेड़ा। घटना की कुछ तस्वीरें गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं, जिनमें स्पष्ट दिख रहा है कि लोग छतों से पत्थर फेंक रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, यह विवाद पंचायत चुनाव के दौरान हुए पुराने मतभेदों की वजह से भड़क उठा था। पुलिस ने अब तक इस मामले में 48 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि लगभग 100 अज्ञात लोगों पर भी केस चल रहा है।हालांकि, घटना के बाद से सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। थाना पाकबड़ा के प्रभारी विनोद ने बताया कि फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




