Friday, December 26, 2025
10.1 C
Delhi
Friday, December 26, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद.सावन में श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान: मुरादाबाद में कांवड़ मार्ग की...

मुरादाबाद.सावन में श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान: मुरादाबाद में कांवड़ मार्ग की शराब दुकानों को ढका गया, मांस बिक्री पर रोक

मुरादाबाद। सावन का पावन महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। योगी सरकार के निर्देशों के तहत, श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए कांवड़ मार्ग पर स्थित शराब की दुकानों को तिरपाल से ढकने का आदेश जारी किया गया है।आबकारी विभाग ने इस आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिद्वार रोड और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र सहित पूरे कांवड़ पथ पर अब तक 36 शराब की दुकानों की पहचान कर उन्हें ढकने का कार्य शुरू कर दिया है। दुकानों के साइनबोर्ड और नाम पूरी तरह से छिपा दिए गए हैं, ताकि कांवड़ यात्रियों की भावनाएं आहत न हों। हालांकि, इन दुकानों पर शराब की बिक्री पूर्ववत जारी रहेगी।आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश पर की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिक्री पर प्रतिबंध नहीं है, केवल दृश्यता (visibility) को सीमित किया गया है ताकि सरकार के राजस्व को नुकसान न हो और श्रद्धालुओं की आस्था भी बनी रहे।सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि कांवड़ मार्ग पर मांस की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। नॉन-वेज रेस्टोरेंट्स और ढाबों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, जबकि शाकाहारी भोजनालयों की भी निगरानी सख्ती से की जा रही है।मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। शासन और प्रशासन दोनों ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और धार्मिक भावनाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now