थानाभोजपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुस्तमपुर टिकरी निवासीमहिला ने बताया कि वह अपनी भतीजी महक को लेकर.कहीं जा रही थी, तभी उसके साथ गांव के ही लोगों ने दोनोंके साथ मारपीट की। बाद में जान से मारने की धमकी देकरआरोपी फरार हो गए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिहान,इस्तकार, मोहम्मद जान और इंतजार के खिलाफ मुकदमादर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना भोजपुर। परिसर में शनिवार की सुबह को थाना दिवसका आयोजन किया गया। इस दौरान छह शिकायतें आईंजिस.में से वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश मलिक ने मात्र एकशिकायत का निस्तारण किया।




