
वहीं सिरसी बिलारी रोड तिराहे पर पर हजरत नगर गाड़ी थाना ने कावड़ यात्रा 2025 को लेकर पुलिस सहायता केंद्र बिलारी तिराहा पर बड़े सुंदर तरीके से.बनाया गया यहां पर पुलिस और कावड़ यात्रा करने वाले कांवड़ियों को भी जलपान की व्यवस्था की गई है इस मौके पर हजरत नगर गाड़ी थाना प्रभारी अनुज तोमर थाना ने अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।





