
मुरादाबाद। थाना मझौला क्षेत्र के जयंतिपुर शिवनगर निवासी रविंद्र कुमार सिंह की 4 जुलाई की सुबह ड्यूटी के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। वे रामपुर रोड स्थित साताक्षी होंडा शोरूम में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात थे। हादसा उस समय हुआ जब वह शोरूम का मुख्य लोहे का गेट बंद करने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह जर्जर और भारी गेट अचानक उनके ऊपर गिर पड़ा।करीब 40 मिनट तक रविंद्र सिंह ज़िंदगी के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने अपने शरीर के अन्य हिस्से किसी तरह बाहर निकाल लिए, लेकिन सिर गेट के नीचे दबा रह गया, जिससे मौके पर ही उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। यह भयावह दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।मृतक के बेटे मोहित कुमार ने शोरूम मालिक मानिक मिगलानी पर गंभीर लापरवाही और धमकी के आरोप लगाए हैं। मोहित का कहना है कि गेट की खस्ताहाल स्थिति की जानकारी पहले से थी और कई बार कर्मचारियों ने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया। उल्टा कर्मचारियों पर दबाव बनाकर ड्यूटी जारी रखने को मजबूर किया गया।मोहित ने यह भी दावा किया कि CCTV फुटेज से साफ है कि कर्मचारियों को जबरन गेट खोलने-बंद करने का काम सौंपा गया था। हादसे के बाद से शोरूम मालिक परिवार को धमकी दे रहा है कि अगर पुलिस में रिपोर्ट दी गई, तो उन्हें जान से मरवा देगा, क्योंकि उसके पास पैसे और राजनीतिक पहुंच है।थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर शोरूम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




