रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/पिलखुवा कोतवाली की छिजारसी चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक बेहद गरीब दंपति परिवार दबंगों के द्वारा मकान में जबरदस्ती ताला डालने को लेकर न्याय के लिए पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा है। गरीब दंपति के द्वारा दबंगों के खिलाफ शिकायत करने के उपरांत भी स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
सूत्रों की माने तो पीड़ित दंपति के द्वारा जिन दबंग के विरुद्ध शिकायत की गई है। चौकी प्रभारी उनसे दोस्ती निभा रहे। गरीब के साथ इतना अत्याचार हो रह हैं। जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है।दबंगों ने बेहद परेशान कर रखा हैं। इतना ही नहीं गरीब दंपति परिवार के साथ दबंगों के द्वारा मारपीट भी की जा चुकी हैं। गरीब ने रो रोकर अपना दुखड़ा सुनाया है।मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की छिजारसी चौकी क्षेत्र के गांव का है। जहां एक गरीब न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।
जबकि गरीब के पास सभी सबूत मौजूद हैं। उसके बावजूद भी हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस चौकी के चक्कर काट रहा है। और दबंग जबरदस्ती पीड़ित परिवार से पैसे हड़पने का दबाब बना रहे हैं। अब गरीब जाए तो कहां जाए। इन सभी तथ्यों के मद्देनजर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के पीड़ित के थाने आने पर तत्काल फरियाद सुनकर निस्तारण करने के आदेशों को पुलिस के द्वारा खुले आम ठेंगा दिखाया जा रहा है।




