मुरादाबाद पुलिस ने शहर में “हिन्दू रहे सावधान” के.पोस्टर लगाने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कियाहै। गिरफ्तार आरोपियों में एक फास्ट फूड दुकानदारऔर उसका नौकर शामिल है। दोनों आरोपियों मुरादाबादके सदर कोतवाली इलाके के (GMD) गुलज़ारी मलधर्मशाला रोड के आसपास बिजली विभाग के खंभों पर.विवादित पोस्टर चस्पा किए थे।पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दुकानदार पड़ोसी.दुकानदार से प्रतिस्पर्धा के कारण आक्रोशित था। उसनेअपने प्रतिद्वंद्वी को नुकसान पहुंचाने के लिए यह पोस्टरलगाए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच के बादआरोपियों को पकड़ा।गिरफ्तार किए गए लोगों में राजेश भुर्जी पुत्र ओमप्रकाश.उम्र करीब 48 वर्ष निवासी मोहल्ला सागर सराय थाना.कोतवाली शहर जनपद मुरादाबाद एवं प्रिंस पुत्र धर्मपाल.उम्र करीम 19 वर्ष निवासी ग्राम गुजरेला थाना शाहाबाद.जनपद रामपुर शामिल हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि.गिरफ्तार दुकानदार ने नाम बदलकर व्यापार करने वालोंके खिलाफ पोस्टर लगाए थे। पोस्टर में विशेष रूप सेफास्ट फूड के स्टॉल और दुकानों के नाम बदलकर किए.जा रहे व्यापार का उल्लेख था।एसपी सिटी ने कहा, शहर में शांति और सौहार्द बनाएरखने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और.किसी भी तरह की सांप्रदायिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं.किया जाएगा।मुरादाबाद पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है किवे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति और सौहार्द बनाएरखने में पुलिस का सहयोग करें।




