मुरादाबाद में मोहम्मद फैज नाम का युवक देर रात.कांवड़ियों के लिए लगाए गए भंडारे में कपिल बनकर.घुस गया। युवक के हाथ पर ऊं का टैटू भी गुदा था।पूछने पर उसने अपना नाम कपिल बतया । शक होनेपर लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना असलीनाम मोहम्मद फैज बताया। इसके बाद कांवड़ियों ने उसेपकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।मामला मुरादाबाद जिले के बिलारी कस्बे का है। बिलारीनगर में गांधी पार्क में भोले सेवा समिति की ओर सेबुधवार को कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन कियागया था। बुधवार को रात करीब 7 बजे मोहम्मद फैज.निवासी नया गांव बहजोई इस भंडारे में पहुंचा। उसनेअपना नाम कपिल बताया और कांवड़ियों की सेवा मेंलग गया।बोला- हमारी कोई गलत मंशा नहीं थी
मोहम्मद फैज के हाथ में ऊं का टैटू गुदा था। इसलिएशुरू में किसी को उस पर शक नहीं हुआ। थोड़ी देर बादउसके हावभाव देख लोगों को शक हुआ तो उन्होंने उससेसख्ती से पूछताछ की। इस पर उसने अपना असलीनाम पता लोगों को बताया। मोहम्मद फैज ने बताया किउसने अपने हाथ पर ऊं का टैटू इसीलिए गुदवा रखा थाताकि किसी को उसके हिंदू होने पर शक न हो। हालांकिवो बार-बार कहता रहा कि उसकी मंशा गलत नहीं थीबल्कि वो भंडारे में खाना खाने की नीयत से आया था।पूछताछ करने बाद कमेटी के लोगों ने उसे खाना.खिलाया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस इस.पहलू से भी जांच कर रही है कि आखिरकार मोहम्मदफैज की क्या मंशा थी जो कपिल नाम रखकर और हाथमें ऊं का टैटू गुदवा कर वो कांवड़ियों के भंडारे में घुसाथा। मोहम्मद फैज को बिलारी में पकड़ा गया जबकि वोयहां से करीब 30 किमी दूर बहजोई का रहने वाला है।




