मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित अबुल हसन वाली गली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो महिलाओं के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। सड़क पर ही दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत एक छोटी-सी बात को लेकर हुई थी, लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई। देखते ही देखते दोनों महिलाएं एक-दूसरे को सड़क पर लोटा-लोटाकर पीटने लगीं। यह हाई-वोल्टेज ड्रामा कुछ मिनटों तक चलता रहा, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह दोनों महिलाओं को अलग किया और मामला शांत कराया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो गया है।पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी पक्ष की ओर से शिकायत की जाती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





