Tuesday, August 5, 2025
25.8 C
Delhi
Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद स्वच्छता में टॉप-3 में आने का टारगेट दे गएमंत्री: मंत्री एके...

मुरादाबाद स्वच्छता में टॉप-3 में आने का टारगेट दे गएमंत्री: मंत्री एके शर्मा ने कहा- मुरादाबाद कोस्वच्छता में देश में शीर्ष 3 शहरों में लाना.हमारा संकल्प

मुरादाबाद में समीक्षा बैठक करते नगर विकास मंत्री एके शर्मा ।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में.रविवार को मुरादाबाद सर्किट हाउस सभागार में नगरीयविकास विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्नहुई।बैठक की शुरुआत में मंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024में तीन से दस लाख की आबादी वाले बड़े शहरों मेंमुरादाबाद नगर निगम को 131 वें स्थान से छलांग.लगाकर 10 वें स्थान पर पहुंचने पर नगर निगम के.अधिकारियों को बधाई दी। मंत्री ने इसे “सामूहिकसंकल्प और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण” बताया।मंत्री ने मुरादाबाद को स्वच्छता में देश के टॉप-3 शहरों.में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा किसंकल्प, सहभागिता और सतत प्रयास से ही यह संभवहै। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में धन की कोईकमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।बैठक में उन्होंने आउटर वार्डों में सड़कों के विस्तार, जलनिकासी की समस्याओं के स्थायी समाधान, और शहरके समग्र इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के निर्देशदिए ।बैठक के दौरान नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल द्वारानगर निगम मुरादाबाद की हालिया उपलब्धियों काप्रस्तुतीकरण करते हुए बताया गया कि मुरादाबादनगर निगम ने प्रदेश में कई नवाचारों की शुरुआतकी है। प्रदेश की पहली ISO प्रमाणित कान्हा.गोशाला की स्थापना, प्रदेश की पहली हनुमान वाटिकाका निर्माण, सभी 250 पार्कों में ओपन जिम की.स्थापना,प्रभावी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं डोर-टू-डोरकूड़ा कलेक्शन प्रणाली, वार मेमोरियल, संविधान पार्क,योगपथ, एवं विभिन्न स्मारकों का निर्माण, प्रोजेक्ट.जटायु जैसी अभिनव योजनाओं का कार्यान्वयन भीइसमें शामिल हैं।उन्होंने कहा कि इन नवाचारों ने न केवल शहर की छवि.बदली है बल्कि जनभागीदारी, पर्यावरणीय संतुलन एवंसांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत किया है। मंत्री ए. के.शर्मा ने नगर निगम की इन पहलों की सराहना करते हुएकहा कि मुरादाबाद की सफलता यह सिद्ध करती है किजब शासन-प्रशासन और जनता मिलकर कार्य करतेहैं। तब कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। उत्तर प्रदेशके नगरीय निकायों को इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़नाचाहिए।बैठक के दौरान महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक.मुरादाबाद शहर रितेश गुप्ता, विधायक कुंदरकी ठाकुररामवीर सिंह, एमएलसी गोपाल अंजान सहित अन्यजन.प्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular