कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ रूट पर किसी भी तरह के.नॉन वेज की दुकानों के संचालित होने पर पूरी तरीके से.प्रतिबंध है। बावजूद इसके, मुरादाबाद में कांवड़ रूट परकुछ होटल वाले नॉन वेज के होटल संचालित कर रहे हैं।ऐसे होटल खुले देख भोजपुर एरिया में रविवार को हिंदू.संगठनों ने हंगामा किया और पुलिस की सूचना दे दी।पुलिस के आने से पहले ही होटल संचालक और स्टाफ.मौके से भाग निकला।मुरादाबाद में श्रवण मास के दौरान संचालित हो रहे नॉनवेज होटल पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा काटा।हंगामे के दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस.मौके पर पहुंची। होटल संचालक और स्टाफ पुलिस की.सूचना पर फरार हो गए।हिंदू संगठनों की मांग है कि कांवड़ रूट पर संचालितहो रहे नॉन वेज होटलों को तुरंत बंद कराया जाए।विश्व हिंदू महासंघ भारत के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमारभारती का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि, काफीसमय से मुरादाबाद के थाना भोजपुर इलाके में नॉन वेज.होटल संचालित हो रहे हैं। जिसके बाद वो संगठन के.कार्यकर्ताओं के साथ भोजपुर के धर्मपुर आग़ा पहुंचे।जहां रुखसाद पुत्र शराफत जामा मस्जिद निवासी, नगर.पंचायत भोजपुर बस स्टैंड के पास होटल संचालित कर.रहा था।संगठन के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की।मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान संचालक रुखसाद कोगिरफ्तार कर लिया। जबकि, उसके दो भाई और स्टॉफमौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी रखसाद के.खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दीहै।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।





