
मुरादाबाद आईसीएआई (ICAI) मुरादाबाद शाखा ने वर्ल्ड यूथस्किल्स डे के अवसर पर एक से.मिनार का आयोजनकिया। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्किलएनरिचमेंट पर चर्चा की गई। इस सेमिनार में विशेषज्ञों नेअपने विचार और अनुभव साझा किए। जिससे युवाओंको इन क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को विकसित करने मेंमदद मिली।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्किल एनरिचमेंट केक्षेत्र में कई चुनौतियां हैं, जैसे कि नई तकनीक के साथ.तालमेल बिठाना, युवाओं को प्रशिक्षित करना और उन्हेंआवश्यक कौशल प्रदान करना, और आर्टिफि.शियलइंटेलिजेंस के क्षेत्र में नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी.को समझना और उसका पालन करना।इस सेमिनार ने युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसऔर स्किल एनरिचमेंट के क्षेत्र में जागरूक करने औरउन्हें आवश्यक कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिकानि.भाई। सेमिनार में उपस्थित विशेषज्ञों ने अपने अनुभवऔर ज्ञान को साझा किया, जिससे युवाओं को इन क्षेत्रोंमें अपनी क्षमताओं को विकसित करने में मदद मिली।वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे पर आईसीएआई मुरादाबादशाखा का सेमिनार एक सफल आयोजन था, जिसमेंआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्किल एनरिचमेंट परचर्चा की गई। इस सेमिनार ने युवाओं को आवश्यककौशल प्रदान करने और उन्हें जागरूक करने मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस सेमिनार में सीए राकेश आर्य, सीए प्रदीप विश्नोई,सीए रजत अग्रवाल, सीए अभिनव अग्रवाल, सीए के.एम. टंडन, सीए अजीत अग्रवाल, सीए राकेश अग्रवाल.सहित 125 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद रहे।




