
यूपी के शाहजहांपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर कार्य चल रहा है। कार्य में देरी होने पर भाजपा सांसद अरुण सागर ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर लापरवाही की शिकायत की थी। रविवार को सांसद अरुण सागर और डीआरएम मुरादाबाद ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया है। इस दौरान सांसद ने फोन काॅल नही उठाने पर डीआरएम से नाराजगी जताई। सांसद ने कहा कि कार्य को जल्द से पूरा किया जाए। बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। योजना में रेलवे स्टेशन को शामिल करने पर सांसद ने प्रधानमंत्री का भी आभार जताया है। करीब डेढ़ घंटे तक सांसद ने स्टेशन पर अलग-अलग जगह चल रहे कार्यों को देखा और जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शाहजहांपुर के रेलवे स्टेशन का सुदृढीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अपने तय समय पर कार्य पूरा नहीं किया जा सका। जिससे वहां पर आने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद अरुण सागर कई बार कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर चुके लेकिन अधिकारी मनमानी करने से बाज नही आ रहे। सांसद ने कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चल रहे कार्यों की रेलवे बोर्ड चेयरमैन सतीश कुमार से मुलाकात कर शिकायत की थी। रविवार को सांसद अरुण सागर ने डीआरएम मुरादाबाद समेत रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले सांसद ने रेस्ट रूम में बैठकर डीआरएम और रेलवे अधिकारियों से बातचीत की। वहां पर डीआरएम और अन्य अधिकारियों ने सांसद को भरोसा दिया कि सितंबर 2026 तक रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान सांसद ने स्टेशन पर चल रहे कार्यो से संबन्धित 29 बिंदुओं पर पत्र देकर उनके जवाब मांगा है। सांसद ने डीआरएम से कहा कि आप लोग अधिकारी हो वेतन लेते हैं। लेकिन हम लोगों को जनता को जवाब देना होता है। कार्य अधूरा है या धीमी गति से होता है तो जनता हमसे शिकायत करती है। डीआरएम ने सांसद से कहा कि इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है। उनकी सुरक्षा का ध्यान रखकर उनको किसी तरह की परेशानी न हो और कार्य भी अच्छी गुणवत्ता के साथ किया जाए यही हमारी मंशा है। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने पर उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस स्टेशन पर चार एक्सलेटर, दस लिफ्ट और दो बड़े आरओबी बनाए जाएंगे। सांसद ने कहा कि हमें नहीं लगता इतना सब किसी दूसरे स्टेशन पर होगा। स्टेशन पर डीआरएम के साथ धीमी गति से चल रहे कार्यो की समीक्षा की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि कार्य में तेजी लाई जाएगी। सांसद ने कहा कि अभी देखा जा रहा है कि रेलवे के मानक के अनुसार यहां पर कार्य किया जा रहा है या नहीं। अगर नहीं किया जा रहा है तो उसकी भी शिकायत रेलवे विभाग से की जाएगी। सांसद ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिया है कि अगर पैसे की कमी होती है तो उसको भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाता है




