भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव समदा चतुर्भुज में रविवार की शामएक अधेड़ की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहाकि बूढ़े बाबा मनोकामना मंदिर के पास बने अमृत सरोवर मेंअधेड़ नहाने के लिए गया था। नहाते समय गहरे गड्ढे में जानेसे डूबकर उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह मंदिर परप्रसाद चढ़ाने आए श्रद्धालुओं ने अमृत सरोवर के तालाब मेंशव को उतराते हुए देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस कोदी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच.कर गोताखोरों की मदद सेशव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने शव की पहचान हरिद्वारी.उर्फ राजेश पुत्र भूरे सिंह निवासी डकारी थाना कोतवालीजिला संभल के रूप में की।

ग्रामीणों ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति अपने बहनोई विजेंद्र.सिंह पुत्र सुखी सिंह और दामाद अतुल निवासी समदाचतर्भुज चौकी मानपुर थाना भगतपुर के यहां एक सप्ताह से.मेहमानदारी कर रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर.पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रविंद्र प्रतापसिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं.मिली है।




