Sunday, December 28, 2025
9.1 C
Delhi
Sunday, December 28, 2025
spot_img
HomeBlogथाना.डिलारी में महिला को ठगी का शिकारबनाने का आरोप, जांच में जुटी...

थाना.डिलारी में महिला को ठगी का शिकारबनाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिसडिलारी के गांव तुमडिया कला में एक महिला से ठगी कामामला सामने आया है। रविवार को जब पति शहर में था,तब दो अज्ञात लोग फकीरी भेष में घर में घुसे और महिला को.बेहोश कर दिया। महिला ने बताया कि घर में रखे…

डिलारी। थाना क्षेत्र के गांव तुमडिया कला में एक महिला सेठगी की वारदात का मामला सामने आया है, जिससे गांव मेंहड़कंप मच गया। घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे कीबताई जा रही है। गांव निवासी साबिर मजदूरी के सिलसिलेमें शहर गया हुआ था, उस वक्त उसकी पत्नी निशा घर परअकेली थी। आरोप है कि दो अज्ञात व्यक्ति फकीरी भेष में,मुंह पर नकाब और काले कपड़े पहनकर घर में आए। उन्हेंदेखकर महिला घबरा गई और बेहोश हो गई। होश में आने केबाद महिला ने बताया कि घर में रखे करीब तीन लाख रुपयेनकद और सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं।

महिला ने अपनी आपबीती गांव के लोगों को बताई, जिसकेबाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पूरे गांव में सनसनीफैल गई। इस संबंध में थाना डिलारी प्रभारी मनोजकुमारका कहना है कि महिला अपने बयान बार-बार बदल रहीहै, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। प्रारंभिक जांच मेंमामला ठगी का लग रहा है। घटना की विस्तृत जांच की जारही है, तथ्यों की पुष्टि होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच मेंजुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now