रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा की खास रिपोर्ट
हापुड़ /फिल्मी जगत में अपनी मृदुल मधुर आवाज का जादू बिखरने वाले मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब की 45वी बरसी पर हापुड़ के कबीर हेरिटेज हाल मे एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कलाकारों ने रफी साहब की याद मे उनके गाये गानो को अलग अलग अंदाज़ मे लोगो को सुनाकर बीते अतित की याद दिलाते हुए मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती ने आयोज को का धन्यवाद किया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरकान चौधरी ने विधायक विजयपाल आढ़ती साहित सभी कलाकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इरकान चौधरी ने कहा की कलाकार के लिए कोई देश की सीमा नही होती ऐसे ही मोहम्मद रफी साहब की आवाज़ पुरी दुनिया मे सुनी जाती है। और उनके चाहने वाले भारत सहित दुनिया के हर हिस्से मे उन्हे आज भी याद करते है।