मुरादाबाद शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और लेखाधिकारी के बीच हॉटटॉक। में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियोंऔर लेखाधिकारी के बीच हुई हॉटटॉक का वीडियो.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विवाद इतना बढ़ाकि भड़के शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी से कहा कि,तुम्हें जूते से मारेंगे।इस पर वित्त एवं लेखाधिकारी राकेश चंद्र मौर्य भड़कगए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जूते से क्यों मारोगे,हिम्मत है तो मुझे सीधे गोली मार दो। DIOS दफ्तर परये हंगामा करीब 2 घंटे तक चला। माध्यमिक शिक्षक संघ( शर्मा गुट) के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक.के कार्यालय में जमकर हंगामा किया।दरअसल पूरा मामला शिक्षकों के वेतन बिल रोके जानेसे संबंधित है। माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट) केपदाधिकारी सुनीत गिरी का कहना था कि वित्त एवंलेखाधिकारी राकेश चंद्र मौर्य ने ऑडिट के नाम परसभी स्कूलों का वेतन बिल रोक दिया है। शिक्षक संघके पदाधिकारियों ने ऑडिट टीम द्वारा रकम की डिमांड.किए जाने का आरोप भी लगाया।
मुरादाबाद शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि उन्होंनेजब इस बारे में लेखाधिकारी से वेतन बिल जारी करनेकी मांग की तो उन्होंने फोन पर अभद्रता की। जिसकेविरोध में शिक्षक संघ के पदाधिकारी सुनीत गिरी, सलिल.मोहन, राजीव पाठक, पुष्पेश मिश्रा आदि अपने साथकरीब 70-80 शिक्षकों को लेकर लेखाधिकारी कार्यालय.पहुंच गए।लेखाधिकारी के पास माध्यमिक के साथ ही बेसिकका भी चार्ज है। वह अपने कार्यालय में नहीं मिले तोशिक्षक और संघ पदाधिकारी DIOS देवेंद्र पांडेय केकार्यालय में जाकर बैठ गए। थोड़ी देर बाद लेखाधिकारीराकेश चंद्र मौर्य भी वहीं पहुंच गए। यहां शिक्षक संघपदाधिकारियों ने लेखाधिकारी को वेतन बिल परहस्ताक्षर नहीं करने पर जूते से पीटने की बात कह दी।इस पर भड़के लेखाधिकारी ने भी शिक्षकों से कहा किजूते से मारने की बात करते हो हिम्मत है तो मुझे गोली.मार दो। दोनों में काफी देर तक हॉटटॉक हुई। मामला.बढ़ता देख बराबर में बैठे जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्रपांडेय ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया।DIOS और लेखाधिकारी ने शिक्षकों से वार्ता की औरवेतन बिल जारी करा दिया गया। इसके बाद शिक्षक संघपदाधिकारी और अन्य शिक्षक चले गए।
