जनपद हापुड़/थाना प्रभारी के द्वारा जनसहयोग से नवनिर्मित वैठ मोड़ पुलिस चौकी का एसपी अभिषेक वर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया उद्घाटन
जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले वैट मोड पर जनहित में जनसहयोग से सिंभावली थाना प्रभारी द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसपी अभिषेक वर्मा व सीओ आशुतोष शिवम और तत्कालीन थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने पूजा पाठ हवन कर मंत्र उच्चारण के साथ फीता काटकर लोकार्पण कर पुलिस चौकी वैठ मोड़ का शुभारंभ किया। और पूजा पाठ हवन संपूर्ण होने के उपरांत क्षेत्र से आए सैकड़ो की संख्या में सभी संभ्रांत अतिथि नागरिकों ने प्रतिभोज ग्रहण किया। इस अवसर पर इस्पेक्टर गढ़ विनोद पांडेय, मामा यादव, कुलदीप चीमा,भकियू (टिकैत) जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान फौजी संदीप उर्फ नीटू,एसआई इकरार अहमद, एसआई रविंद्र कुमार, मुनेंद्र सिंह, एसआई महंतराज, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार राजेन्द्र, सिंह,मास्टर हरि सिंह,ग्राम प्रधान वैठ हाजी रहीस, प्रधान शाहकमल, प्रधान देवेन्द्र डीगरा,प्रधान मंसूर अली, नेता छोटे खां, जिया परवेज अली, राशिद अली,अनिल गोयल,मोहित सिंधु समेत मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए चौकी के उद्घाटन पर अतिथियों में कप्तान अभिषेक वर्मा ,सीओ आशुतोष शिवम ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का सम्मान बढ़ाया फूलों का गुलदस्ता शॉल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
