रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गंगा का जल स्तर बढ़ने के चलते गंगा के किनारे खादर क्षेत्र के गांव में रास्तों में जल भराव होने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बाढ़ ग्रस्त की चपेट में आए क्षेत्र का शहर से संपर्क टूट चुका है। जिसको लेकर रोजमर्रा की दिनचर्या इस्तेमाल में आने वाली खाद्य सामग्री का भारी संकट खड़ा हो गया है।
जिसको लेकर एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह की हापुड़ पुलिस के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी जांबाज इंस्पेक्टर नीरज कुमार एवं तीर्थ नगरी ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए। नाव में खाद्य सामग्री भरकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे। और बाढ़ ग्रस्त से पीड़ित लोगों को खाद्य राशन सामग्री का वितरण कराया। जिसको लेकर पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। और दोनों जांबाज इंस्पेक्टर के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।




