रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव पिपलैडा में 14 वर्षीय कक्षा 6 के स्कूली छात्र की बारिश में नहाते समय आकाशीय बिजली गिरने पर हुई दर्दनाक मौत से गांव में छाया मातम,पीड़ित स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
आपको बता दें कि धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैडा में 9 अगस्त की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली।और आकाशीय बिजली गर्जना के साथ तेज मूसलधार बारिश शुरू हो गई।
जिसमें बारिश में नहाते समय 14 वर्षीय आतिफ पुत्र जुल्फिकार के ऊपर तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली के गिरने पर आतिफ जमीन पर मूर्छित हो गया। जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अचानक आकाशीय बिजली गिरने की आपदा से हुई स्कूली छात्र आतिफ की मौत को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है।
और पीड़ित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट के द्वारा पंचायत नामा भरकर आतिफ के शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर कार्रवाई शुरू करने पर पीड़ित परिजनों ने पुलिस प्रशासनिक कोई भी कार्यवाही कराने से मना दिया। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट का कहना है कि प्रथम दृष्टया आतिफ की आकाशीय बिजली गिरने के चलते मौत हुई है। लेकिन पीड़ित परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है।




