मुरादाबाद के बुध बाजार के एक गारमेंट शोरूम में हुईकेचोरी के मामले में नौकर को गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से चोरी के 6,71,410 रुपए बरामद करलिए हैं। वह 10 साल से इस शोरूम में काम करता था।पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
10 अगस्त 2025 को दर्ज हुई एफआईआरकपड़ा व्यापारी राजीव धमीजा की बुद्ध बाजार मेंगारमेंट्स शोरूम है। धमीजा ने 10 अगस्त 2025 को.पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था किउनकी कपड़े की दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने करीब पौनेसात लाख रुपए चोरी कर लिए हैं।व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करजांच शुरू की। CCTV खंगाले और संदिग्धों से पूछता.छकी। जिसके बाद उसे लाइन पार थाना मंझोला के रहनेवाले अनिकेत के बारे में पता चला। वह दुकान पर10 साल से नौकर था। पुलिस ने जब उससे सख्ती से.पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली।
कर्ज की रकम चुकाने के लिए की वारदातअनिकेत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने कर्जले रखा था। कर्ज देने वाले उस पर पैसा चुकाने के लिए.लगातार दबाव बना रहे थे। उसने सोचा कि वह चोरी केपैसे से कर्ज चुकता कर देगा। इसलिए उसने मालिक केशोरूम से चोरी की ।के दबाव की वजह से उसने दुकान से चोरी कर ली थी।उसके सिर पर काफी कर्ज है और पैसे वाले लगातार.पैसा चुकाने का प्रेशर बना रहे हैं।





