Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद कर्ज उतारने को नौकरी ने की 6.71 लाखकी चोरी: में...

मुरादाबाद कर्ज उतारने को नौकरी ने की 6.71 लाखकी चोरी: में गारमेंट शोरूम में 10साल से काम करता था

मुरादाबाद के बुध बाजार के एक गारमेंट शोरूम में हुईकेचोरी के मामले में नौकर को गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से चोरी के 6,71,410 रुपए बरामद करलिए हैं। वह 10 साल से इस शोरूम में काम करता था।पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

10 अगस्त 2025 को दर्ज हुई एफआईआरकपड़ा व्यापारी राजीव धमीजा की बुद्ध बाजार मेंगारमेंट्स शोरूम है। धमीजा ने 10 अगस्त 2025 को.पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था किउनकी कपड़े की दुकान से अज्ञात व्यक्ति ने करीब पौनेसात लाख रुपए चोरी कर लिए हैं।व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करजांच शुरू की। CCTV खंगाले और संदिग्धों से पूछता.छकी। जिसके बाद उसे लाइन पार थाना मंझोला के रहनेवाले अनिकेत के बारे में पता चला। वह दुकान पर10 साल से नौकर था। पुलिस ने जब उससे सख्ती से.पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली।

कर्ज की रकम चुकाने के लिए की वारदातअनिकेत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने कर्जले रखा था। कर्ज देने वाले उस पर पैसा चुकाने के लिए.लगातार दबाव बना रहे थे। उसने सोचा कि वह चोरी केपैसे से कर्ज चुकता कर देगा। इसलिए उसने मालिक केशोरूम से चोरी की ।के दबाव की वजह से उसने दुकान से चोरी कर ली थी।उसके सिर पर काफी कर्ज है और पैसे वाले लगातार.पैसा चुकाने का प्रेशर बना रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now